न्यूयॉर्क: टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में ग्रुप-ए में भारत का सामना आयरलैंड से है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस संस्करण में यह टीम इंडिया का पहला मुकाबला है और रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।
आठ ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 27 गेंद में 30 रन और ऋषभ पंत 16 गेंद में 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 72 गेंद में 45 रन की जरूरत है।
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा। स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला। उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा। सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा। डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।
न्यूयॉर्क में यह दूसरा मैच है और लगातार तीन पारियों में यहां पर टीम 100+ का स्कोर नहीं बना पाई है। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन बना पाई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त में शामिल हो गई है।
आयरलैंड को आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। इसके बाद नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर कर्टिस कैंफर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैंफर 12 रन बना सके। नौ ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 44 रन है। फिलहाल जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलानी क्रीज पर हैं।