नई दिल्ली: भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गई थी। अब ऐसा लग रहा है कि शेफाली वर्मा की वापसी में देरी हो सकती है। इसका कारण है एक साइकोलोजिस्ट स्टुडेंट जिसका नाम है प्रतिका रावल। शेफाली की जगह टीम में लेने वाली प्रतिका ने अब तक अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और महज छठे मैच में शतक जमा दिया। शेफाली वर्मा की जगह 24 साल की प्रतिका रावल को टीम में मौका मिला। उन्होंने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 129 गेंदों में 154 रन की पारी खेली। इस पारी में 20 चौके और केवल एक छ्क्का लगाया। प्रतिका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 40, 76 और 18 रन बनाए। वहीं आयरलैंड के लिए प्रतिका ने पहले वनडे में 89 रन बनाए, दूसरे वनडे में 67 रन की पारी खेली वहीं बुधवार को शतक जमा दिया।
साल 2018 के बाद से यह पहला मौका है जब स्मृति मंधाना के अलावा किसी भारतीय ओपनर ने वनडे में शतक लगाया। लगातार शानदार पारियां खेलकर प्रतिका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम के पास उनके रूप में अब एक धाकड़ ओपनर हैं। स्मृति मंधाना के साथ भी उनकी जोड़ी काफी हिट है। उन्होंने मंधाना के साथ छह पारियों में ओपनिंग की है और 116 के औसत से 701 रन बनाए। दोनों एक बार अर्धशतकीय और चार बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। उनका प्रति ओवर रनरेट 6.94 का है। प्रतिका रावल 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं और दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह साइकोलिजस्ट की स्टूडेंट हैं। उन्होंने बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो में बताया था कि वह उन्हें इसका क्रिकेट में काफी फायदा होता है। प्रतिका ने अपने शानदार खेल से अब शेफाली की वापसी की राह मुश्किल कर दी है।