नई दिल्ली: एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट 2024 के दूसरे लीग मैच में जापान के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारत को इस टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की और दूसरे लीग मुकाबले में जापान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। जापान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत के कप्तान मोहम्मद अमान ने यादगार पारी खेली और नाबाद शतक लगाया। इस टूर्नामेंट में साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जापान के खिलाफ अमान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। अमान के अलावा इस मैच में जापान के विरुद्ध टीम के ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केपी कार्तिकेय ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
अमान ने खेली नाबाद 122 रन की पारी
इस मैच में जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और कप्तान अमान ने टीम के लिए बेस्ट स्कोर बनाने का काम किया। अमान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके भी लगाए जबकि हार्दिक राज भी आखिरी तक नाबाद रहे और 12 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली।
वैभव ने खेली 23 रन की पारी
पाकिस्तान के खिलाफ 13 साल के वैभव बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन जापान के खिलाफ उनके बल्ले से 23 रन निकले। उन्होंने ये रन 23 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 3 चौकों की मदद से बनाए। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने भी 24 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली जबकि केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। आंद्रे सिद्धार्थ ने भी टीम के लिए 35 रन की अहम पारी खेली।