दुबई: स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। यह किसी भारतीय गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे।
वरुण ने इस मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में ही 53 रन देकर पांच विकेट लिए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम है जिन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड एक समय अच्छी स्थिति में था, लेकिन वरुण ने दमदार प्रदर्शन कर भारत के पक्ष में रुख पलट दिया। भारत की ओर से वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
दिलचस्प बात यह है कि भारत इस मुकाबले में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके। भारत की ओर से मोहम्मद शमी एकमात्र गेंदबाज रहे जो खाली हाथ रहे। उन्होंने हालांकि, इस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की। चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला अवसर है जब स्पिनरों ने किसी मैच में नौ विकेट लिए हैं। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा जिनके स्पिनरों ने 2017 में केन्या के खिलाफ आठ विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन, टॉम लाथम ने 14, डेरिल मिचेल ने 17, विल यंग ने 22, रचिन रवींद्र ने 6, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और मैट हेनरी ने दो रन बनाए। काइल जैमिसन नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद श्रेयस और अक्षर पटेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। अक्षर और श्रेयस के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी से भारत न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा।
भारत के लिए श्रेयस ने 98 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 45 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 42 रन, केएल राहुल ने 23 रन, रवींद्र जडेजा ने 16, कप्तान रोहित शर्मा ने 15, अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कोहली ने 11, मोहम्मद शमी ने 5 और शुभमन गिल ने दो रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्गोंने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, काइल जैमिसन, विलियम ओ रुर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला।