माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी।
2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है। भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी। टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे।
अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 37 वनडे में से 13 जीत लिए हैं, 21 में उसे हार मिली है। इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है। न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं. उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही।
भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 49 ओवर में 243 रनों पर समेट दिया है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 244 रन बनाने हैं। रॉस टेलर ने 106 गेंद में 93 रन बनाए। टॉम लाथम ने 64 गेंद में 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार (28 जनवरी) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह 10 साल बाद न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी। भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज है। भारत अब तक केवल एक सीरीज जीत पाया है। जब आखिरी बार उसने मार्च 2009 में पांच मैच की वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।
भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है। प्रतिबंध के बाद लौट रहे हार्दिक पांड्या की अंतिम एकादश में वापसी हुई है। विजय शंकर को बाहर जाना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है। कोलिन डी ग्रैंडहोम के स्थान पर मिशेल सैंटनर को टीम में शमिल किया गया है।