नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में होने वाले तीसरे टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने बुधवार (30 अक्टूबर) को 35 नेट गेंदबाजों को बुलाया है, जिसमें कई तरह के स्पिनर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) से अनुरोध किया है कि दो दिन के ब्रेक के बाद भारत के पहले फुल नेट सेशन के दौरान नेट गेंदबाजों को अनुमति दी जाए। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पहले ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हार चुकी है। उसे बेंगलुरु और पुणे में हार का सामना करना पड़ा है। भारत वाइटवॉश से बचना चाहता है और उसने शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए रैंक टर्नर की मांग की है। टीम प्रबंधन ने पहले सभी खिलाड़ियों को सूचित किया था कि टेस्ट से पहले कोई वैकल्पिक ट्रेनिंग नहीं होगा और यह सभी के लिए अनिवार्य होगा।
मिचेल सैंटनर ने पुणे मे किया था परेशान
स्पिनर्स पर अतिरिक्त ध्यान देने के साथ अतिरिक्त नेट गेंदबाजों को अनुमति देने का अंतिम समय में अनुरोध इस तथ्य से उपजा है कि न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में लगातार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। पुणे में बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इसमें 157 रन देकर 13 विकेट लिए। भारत के स्पिनर्स का वानखेड़े में रिकॉर्ड शानदार है।
रविचंद्रन अश्विन के 38 विकेट
यहां खेले गए पांच मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 18.42 की औसत से 38 विकेट लिए हैं, जो इस मैदान पर किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। यहां खेले एकमात्र मैच में रविंद्र जडेजा भी छह विकेट लेने में सफल रहे। खेल से तीन दिन पहले मंगलवार को पिच पर घास नहीं दिख रहा था। ग्राउंड-स्टाफ नियमित रूप से इस पर पानी डाल रहे थे और इसे धूप में सूखने के लिए लंबे समय तक खुला छोड़ रखा था।