15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IND vs NZ: जानिए भारत ने घर में कितनी बार 1 टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं?

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह पुणे में भारत की घरेलू टेस्ट जीत का सिलसिला थम गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली। बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम घरेलू मैदान पर अपने अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर (46) पर ऑलआउट हो गई। वह टेस्ट मैच भारत ने 8 विकेट से गंवाया था। घर पर लगातार 18 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड खत्म होने के साथ ही भारत एक और अनचाहे रिकॉर्ड की कगार पर है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप होने के करीब है। आपको पता है कि क्या पहले भी कभी किसी विदेशी टीम ने द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया है?

पहली टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाई थी

भारत ने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच 15 से 18 दिसंबर 1933 के बीच बॉम्बे (अब मुंबई) के जिमखाना ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह तीन टेस्ट मैच की सीरीज थी। भारत को पहले टेस्ट में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ईडन गार्डन पर 5 से 8 जनवरी 1934 के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। हालांकि, 10 से 13 फरवरी 1934 के बीच मद्रास के मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड 202 रन से जीत हासिल करने में सफल रहा था।

भारत ने घर में अब तक खेले 292 टेस्ट

दिसंबर 1933 से लेकर अब तक भारत ने अब तक 292 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसने 120 में जीत हासिल की है, जबकि 56 में हार झेली है। एक सौ पंद्रह टेस्ट ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। पिछले 90 साल के दौरान भारत ने घर में सिर्फ 56 टेस्ट मैच हारे हैं। यह आंकड़ा कम से कम 200 टेस्ट मैच खेलने वाली 6 टीमों में सबसे कम है। घर में भारत का टेस्ट मैच में जीत-हार का अनुपात 2.105 है, जो ऑस्ट्रेलिया (2.539) से बेहतर है।

किसी विदेश टीम ने भारत का उसके घर में सूपड़ा साफ किया है?

भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक 88 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से उसे से सिर्फ 16 में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड 21वीं सदी में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने भारत में 3 टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में भारत को उसके घर में 2-1 से हराया था। शुक्रवार एक नवंबर 2024 से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के पास अब घर पर टेस्ट सीरीज (3 या उससे अधिक मैच वाली) में भारत को क्लीन स्वीप करने का मौका है।

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब भारतीय टीम के खिलाफ किसी विदेशी टीम ने क्लीन स्वीप (3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज) किया हो। हालांकि, साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था, लेकिन वह दो टेस्ट मैच की सीरीज थी। वहीं, इंग्लैंड (गोल्डन जुबली टेस्ट, 1979/80 में 1-0) और पाकिस्तान (एशियाई चैंपियनशिप, 1999) ने एकमात्र टेस्ट मैच में भारत पर जीत हासिल की थी।

भारत ने घर में कितनी बार 1 टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं?

पांच। इनमें से आखिरी बार 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैच की सीरीज में तीन मैच हारे थे। वेस्टइंडीज ने 1958 और 1974 में भी यह कारनामा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (1969) और इंग्लैंड (1976) ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।

टीम मैच जीते हारे टाई ड्रॉ जीत/हार औसत सीरीज शुरू होने की तिथि सीरीज विजेता
भारत 5 0 3 0 2 0 24.12 28 नवंबर 1958 वेस्टइंडीज
भारत 5 1 3 0 1 0.333 24.16 04 नवंबर 1969 ऑस्ट्रेलिया
भारत 5 2 3 0 0 0.666 25.07 22 नवंबर 1974 वेस्टइंडीज
भारत 5 1 3 0 1 0.333 20.21 17 दिसंबर 1976 इंग्लैंड
भारत 6 0 3 0 3 0 27.47 21 अक्टूबर 1983 वेस्टइंडीज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles