नई दिल्ली: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के गेंदबाजों का बेहतरीन फॉर्म में होना। अब टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह विरोधी टीम की पारी को समेटने में कामयाब रहे हैं। दुबई की पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया तो वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिसमें मोहम्मद शमी जो अब तक 4 मैच खेल चुके हैं वह 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें शमी के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
मोहम्मद शमी जो लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे उनकी फिटनेस को लेकर सभी के मन में एक चिंता जरूर थी, लेकिन शमी ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और उसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से खुद की फिटनेस को भी साबित किया। मोहम्मद शमी का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है, जिसमें उनका वनडे में गेंदबाजी औसत जहां 23.80 का है तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 19.72 का है। शमी ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.72 के औसत से कुल 37 विकेट हासिल किए हैं। शमी इस दौरान 2 बार जहां मैच में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे तो वहीं एक बार चार विकेट भी ले चुके हैं। कीवी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में आया था।
वनडे में मोहम्मद शमी ने अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 26 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.32 के औसत से कुल 50 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट 5.32 का रहा है। शमी अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 107 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 23.80 के औसत से 205 विकेट हासिल किए हैं। शमी वनडे में अब तक 6 बार जहां पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं तो वहीं 10 बार 4 विकेट भी मैच में हासिल किए हैं।