नई दिल्ली: भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी के बाद बैकफुट पर आ गई है। बीते कई टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने जो वर्चस्व दिखाया वह बेंगलुरु में नजर नहीं आया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने जैसे घुटने टेक दिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 31.2 ओवर में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। भारत की हालत की वजह रही वह फैसले जो उन्हें महंगे पड़ गए।
रोहित शर्मा का टॉस का फैसला
भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो फैंस हैरान थे। बेंगलुरु में गुरुवार और शुक्रवार को ओवरकास्ट कंडीशंस की संभावना बताई गई थी। ऐसे में तेज गेंदबाजो को पिच से मदद मिलना तय था। इसके बावजूद रोहित ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसका असर टीम इंडिया के स्कोर पर दिखाई दिया। मैट हेनरी, विलियम ओ’रुर्के और टिम साउदी की पेसर्स तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजी का दम निकाल दिया।
विराट कोहली का प्रमोशन
भारतीय टीम ने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। कोहली का तीसरे नंबर पर रिकॉर्ड अच्छे नहीं है। टेस्ट में कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कभी भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं उनका औसत भी खास नहीं है। इसके बावजूद कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा गया और वह नौ गेंदे खेले लेकिन बिना खाता खोले लौट गए।
न्यूजीलैंड की फील्डिंग
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फील्डिंग से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। ग्लेन फिलिप्स ने जमीन को छूती गेंद को सही समय पर लपका जिसने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं डेवन कॉनवे ने एक्सट्रा कवर पर स्ट्रेच करते हुए मुश्किल कैच लिया। वहीं आखिर में ब्रेसवॉल ने भी अपनी कमाल की फील्डिंग का मुजायरा दिखाया।