नई दिल्ली: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में न्यूजीलैंड को रविवार को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में भारत स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए। वरुण पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे औऱ उन्होंने इसे यादगार बना दिया। हालांकि इस प्रदर्शन के बाद वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिर दर्द बन गए हैं।
भारतीय टीम मंगलवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच में वरुण को मौका मिलेगा या नहीं यह तय नहीं है। मैच के बाद रोहित शर्मा ने माना कि सेमीफाइनल के लिए टीम का सेलेक्शन अच्छा नहीं रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा। यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा।’’ भारत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर में तीसरी बार फाइफर लिया है। उन्होंने सबसे पहले साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइफर (5 या उससे ज्यादा विकेट) लिया था। तब उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में पांच विकेट लिए। हालांकि दोनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था। रविवार को पहली बार ऐसा हुआ जब वरुण चक्रवर्ती का फाइफर टीम इंडिया के काम आया और वह मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
चक्रवर्ती ने 49 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सेंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत निश्चित कर दी। चक्रवर्ती ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की।