26.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

IND vs NZ: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के क्लब में शामिल होगा भारत? क्या बेंगलुरु में खत्म होगा 137 साल का इंतजार

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया। टॉस तक नहीं हो सका। दूसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और 2 स्पिनर खिलाने का फैसला किया। ओवरकास्ट कंडीशन का न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने फायदा उठाया। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 402 रन ठोक दिए।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए। फिर क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने सरफराज खान आए। दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई।

तीसरे दिन आखिरी गेंद पर विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। वह 125 रन पीछे है और अभी 2 दिन का खेल बाकी है। दूसरी पारी में अभी तक जिस तरह की बल्लेबाजी हुई है, वैसे ही भारतीय टीम की पारी चलती रही तो मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है। पहले भी 7 बार टीमें 100 रन से नीचे आउट होकर मैच जीत चुकी हैं। हालांकि, 50 रन से कम के स्कोर पर आउट केवल एक बार टीम मैच जीती है। ऐसा 1887 में हुआ था।

खत्म होगा 137 साल का इंतजार?

इंग्लैंड की टीम जनवरी 1887 में पहली पारी में 45 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 45 रन पर आउट हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 119 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 184 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 97 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड को 13 रन से जीत मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के क्लब में शामिल होगा भारत?

पहली पारी में 100 से कम के स्कोर पर आउट होकर 7 बार टीमें मैच जीती हैं। इंग्लैंड सबसे ज्यादा 5 बार ऐसा कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 1-1 बार ऐसा कर चुके हैं।

पहली पारी में 100 से कम रन पर आउट होकर मैच जीतने वाली टीमें
टीम अंतर खिलाफ मैदान कब खेला गया मैच
ऑस्ट्रेलिया 7 रन इंग्लैंड ओवल 28 अगस्त 1882
इंग्लैंड 13 रन ऑस्ट्रेलिया सिडनी 28 जनवरी 1887
इंग्लैंड 94 रन ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 29 दिसंबर 1894
इंग्लैंड 210 रन साउथ अफ्रीका केप टाउन 1 अप्रैल 1899
इंग्लैंड 53 रन साउथ अफ्रीका लीड्स 29 जुलाई 1907
पाकिस्तान 71 रन इंग्लैंड दुबई 3 फरवरी 2012
इंग्लैंड 143 रन आयरलैंड लॉर्ड्स 24 जुलाई 2019

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles