31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान को जीतते हुए देखने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया था

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के हाथों पाकिस्तान की सातवीं हार से भारतीय फैंस के लिए खुशी का सबब बन गया, जबकि पाकिस्तानी फैंस के लिए यह दिल तोड़ने वाली बात थी। खासकर उस फैन के लिए, जिसने पाकिस्तान को जीतते हुए देखने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया था।

मैच के बाद नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर का नजारा देखने लायक था। वहां, ‘नीले रंग का समंदर’ ढोल पर जोशीले डांस स्टेप्स कर रहा था और ‘इंडिया इंडिया’ के नारे लगा रहा था। इनमें एक पाकिस्तानी फैन भी शामिल था, जिसने 3,000 डॉलर (भारतीय करेंसी में ढाई लाख रुपये) खर्च कर मैच का टिकट खरीदा था। इसके लिए फैन ने अपना ट्रैक्टर बेच दिया था, लेकिन वह पाकिस्तान टीम को मैच जीतते हुए नहीं देख पाया।

मायूस फैन ने बताई आपबीती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फैंस ने कहा, ‘मैंने 3000 अमेरिकी डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया। जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमें नहीं लगा कि हम यह मैच हार जाएंगे। हमें लगा कि यह एक आसान जीत होगी। मैच हमारे हाथ में था, लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए। मैं आप सभी भारतीय फैंस को बधाई देता हूं।’

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 119 रन बनाकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर 7वीं जीत दर्ज की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles