नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बुधवार को आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने आयरलैंड को महज 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद 97 रन के लक्ष्य को 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने तो आसान जीत हासिल की लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर कोहली को लेकर फिर बयान दिया है।
विराट कोहली पांच गेंदों में एक पन बनाकर मार्क अडेयर की गेंद पर आउट हो गए। कोहली इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। फैंस को कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उनके हाथ निराशा ही आई। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि कोहली अगले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।
गावस्कर ने इसका कारण भी बताया और कहा कि फेल होने के बाद बड़ी पारी खेलना ही खिलाड़ी को बड़ा बनाता है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स में कमेंट्री करते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट जैसे खिलाड़ी जब एक मैच में फ्लॉप हो जाते हैं को वह अगले मैच में उसकी भरपाई करना चाहते हैं। वह और ज्यादा रन बनाने चाहते हैं। इसलिए विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ जो रन नहीं बना सके उसके डबल वह पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बेहतर और क्या जगह हो सकती है।’
विराट कोहली को चेजमास्टर कहा जाता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए 78,35,54,57,72,23, 82 और 55 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ उनका स्कोर चेज में सबसे कम स्कोर है। कोहली टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। भारत टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर ही खेला जाएगा। कोहली ने पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम जीत दिलाई थी।