नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार करने के कुछ ही दिन बाद भारत सरकार ने अब पाकिस्तान में दोस्ताना मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए कबड्डी महासंघ के अनुरोध को भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। यह कदम पाकिस्तान की धरती पर किसी भी खेल गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने के भारत के रुख को दोहराता है।
पिछली बार भारतीय क्रिकेट टीम 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी। इस बीच, मौजूदा हालात को देखते हुए ज्यादा संभावना इस बात है कि सरकार देश की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को भी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं देगी। दृष्टिहीन टी20 विश्व कप 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक लाहौर और मुल्तान में आयोजित किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय दृष्टिहीन टीम को खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है, लेकिन अभी गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।
मेजबानी का कर रहे थे बेसब्री से इंतजार: पीकेएफ
पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (Pakistan Kabaddi Federation) के अध्यक्ष सरवर राना ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि वह भारत के दौरे को रद्द करने के फैसले से निराश हैं। सरवर राना ने कहा, ‘भारत में हमारे समकक्षों ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जाहिर की है। हमें इस फैसले पर खेद है, क्योंकि हम यहां उनकी मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।’
19 नवंबर को होना था भारत बनाम पाकिस्तान मैच
भारतीय टीम को 19 नवंबर को करतारपुर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था। उसके बाद लाहौर (21 नवंबर) और बहावलपुर (23 नवंबर) में मैच खेलने थे। सरवर राना के अनुसार, इस झटके के बाद पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) कुछ वैकल्पिक प्रदर्शनी मैचों को कराने की योजना बना रहा है।
टीम इंडिया भी नहीं जाएगी पाकिस्तान?
इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अगले साल 50 ओवर के टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) के लिए सीमा पार करने से इनकार करने के बारे में सूचित किया था। कथित तौर पर बीसीसीआई ने भारत के मुकाबलों को दुबई जैसे तटस्थ स्थल पर स्थानांतरित करने के लिए कहा था।