नई दिल्ली: अंडर 19 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में भारतीय अंडर 19 टीम पहले लीग मैच में पाकिस्तान अंडर 19 टीम से भिड़ी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान शाह बेग के फैसले को भी सही साबित कर दिया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 43 ओवर में 2 विकेट पर 240 रन बना लिए थे और टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में 19 साल के ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
शाहजेब की शतकीय पारी
अंडर 19 एशिया कप 2024 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान ने शतक लगा दिया। उन्होंने इस मैच में अपना शतक 107 गेंदों पर पूरा कर लिया। उन्होंने पहले विकेट के लिए इस मैच में अपने साथी ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान से साथ मिलकर 160 रन की बेहतरीन शुरुआत के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दी। शाहजेब खान का जन्म 5 अक्टूबर 2005 को मानसेहरा में हुआ था और वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही साथ वो बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। उन्होंने अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं जबकि 5 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 117 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 16 रन है जबकि लिस्ट ए मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 42 रन है।