नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से भी पहचाना जाता है। रोहित जब अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरी लय में होते हैं तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं होता है। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मुकाबले में भी रोहित की बल्लेबाजी के दौरान ये झलक देखने को मिली थी, जिसमें वह 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए थे। अब सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं, जिसमें उनका बल्ला यदि चलता है तो टीम इंडिया की जीत भी लगभग पक्की मानी जाएगी। रोहित के पास इस मुकाबले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा।
भारतीय टीम 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप-ए में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भी रहने वाली हैं। रोहित ने पहले ही मैच से अपने फॉर्म में होने का सबूत दे दिया है ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। रोहित यदि इस मुकाबले में अपनी पारी में चार छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 69 वनडे मैचों में खेलते हुए कुल 29 छक्के लगाए हैं। वहीं रोहित इस लिस्ट में 26 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 19 मुकाबलों में खेलते हुए 51.35 के औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 92.38 का देखने को मिला है। वहीं रोहित वनडे में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपने 9000 पूरे करने के आंकड़े से सिर्फ एक रन दूर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास ये आंकड़ा हासिल करने का भी मौका होगा।