नई दिल्ली: विराट कोहली इन दिनों काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और पिछले कुछ वक्त से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शोएब अख्तर का मानना है कि कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शोएब अख्तर ने बताया कि अगर आपको विराट कोहली को फॉर्म में लाना है और आप चाहते हैं कि वो रन बनाएं तो आपको ये काम करना होगा।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 190 रन बनाए थे और उनका फॉर्म में नहीं होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है और भारत को इस टूर्नामेंट को जीतन के लिए कोहली का फॉर्म में होना भी अहम होगा। हालांकि वनडे प्रारूप अलग है और वो जिस तरह के खिलाड़ी हैं उससे उम्मीद की जा सकती है को वो कमाल कर सकते हैं।
कोहली से कहो पाकिस्तान से है मैच
कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल के रहे थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 750 से ज्यादा रन बनाए थे और एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचा था और इसमें कोहली की शानदार बल्लेबाजी का भी योगदान रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन सारी बातों के बीच शोएब अख्तर ने पूछा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में रन नहीं बनाए हैं। क्या आपको लगता है कि इसका असर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन दोनों पर पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए शोएब ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कोहली रन बनाएं तो उन्हें बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि जब भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है तो अपने आप जाग जाता है। कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि मेलबर्न में उन्होंने अच्छी पारी खेली थी और पाकिस्तान का नाम सुनते ही वो जाग जाएंगे। वहीं उन्होंने इस दौरान बाबर आजम के भी फॉर्म में लौटने की बात कही और बताया कि वो वापसी करेंगे और अपना हुनर दिखाएंगे।