नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लो-स्कोरिंग मुकाबले में बेशक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जसप्रीत बुमराह ने जीता, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने खेल से खूब प्रभावित किया। पंत ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया जबकि दूसरी पारी में उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही और उन्होंने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
ऋषभ पंत ने इस मैच में 42 रन की पारी खेली और उन्होंने विराट कोहली, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की खास एलीट लिस्ट में जगह बना ली। इसके अलावा अपनी शानदार विकेटकीपिंग के दम पर उन्होंने बेस्ट फील्डर ऑफ द डे का खिताब भी जीता। भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें ये खिताब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से पहले 7 में भारत की तरफ से बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर और विराट कोहली थे। उथप्पा और गंभीर ने ये कमाल एक-एक बार किया था जबकि कोहली ने 5 बार ये उपलब्धि अपने नाम की है। अब ऋषभ पंत भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए और वो टी20 वर्ल्ड कप के 8वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट व्यक्तिगत स्कोरर रहे।
टी20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप स्कोरर
2007 – रॉबिन उथप्पा (50 रन)
2007 – गौतम गंभीर (75 रन)
2012 – विराट कोहली (78* रन)
2014 – विराट कोहली (36* रन)
2016 – विराट कोहली (55* रन)
2021 – विराट कोहली (57 रन)
2022 – विराट कोहली (82* रन)
2024 – ऋषभ पंत (42 रन रन)
ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार विकेटकीपिंग की और विकेट के पीछे उन्होंने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कैच पकड़े। पंत ने इस मैच में तीन कैच पकड़कर मैच का रुख ही मोड़ दिया। उन्होंने फखर जमां, इमाद वसीम और शादाब खान का कैच लपका और पाकिस्तान के पूरे मध्यक्रम को उखाड़कर रख दिया। इसके अलावा उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग का मुजायरा पेश किया। पंत के इस एफर्ट की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द डे का खिताब भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिया गया और उन्हें मेडल पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पहनाया।