नई दिल्ली: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए लीग मैच में 6 रन से हरा दिया और इस टीम पर सातवीं बार इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। ये एक लो-स्कोरिंग मैच था जिसमें भारतीय टीम 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई, लेकिन पाकिस्तान की हालत तो भारत से भी खराब रही और ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई।
इस मैच में भारतीय गेंदबाजी काफी अच्छी रही और टीम के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मुकाबले में भारत के लिए सबकुछ अच्छा घटा, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया की पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी रणनीति, कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हिटमैन की गेंदबाजी की रणनीति के बारे में बात की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आखिर इन्हें तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए क्यों बुलाया गया। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज यानी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जल्दी आउट करने से इस टीम के मध्यक्रम पर दवाब बढ़ जाता है। आपको बुमराह को पहले ओवर में गेंदबाजी देनी चाहिए थी ना कि तीसरे ओवर में क्योंकि वो एक विकेट-टेकर गेंदबाज हैं और आप उन्हें इंतजार नहीं करवा सकते।
गावस्कर ने आगे कहा कि इस मैच में जीत हासिल करना सचमुच काफी अच्छा है, लेकिन शुरुआत में हम थोड़े प्रेसर में थे, लेकिन जब सूरज निकला तब विकेट कुछ अच्छा हुआ। हमारे खिलाड़ी इस मैच में सचमुच काफी अनुशासित रहे और ये काफी शानदार था। उन्होंने यूएसए के फैंस के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को जिस तरह का स्पोर्ट मिल रहा था उससे में काफी खुश हूं। हमने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हमें जीत मिली है। टीम को अपने प्रोसेस पर स्टिक रहना है और अच्छा खेलने की तरफ ध्यान देना है।