15.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

IND vs PAK: युवराज, उथप्पा, यूसुफ और इरफान ने ठोके अर्धशतक, फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया ने ऐसा खेल दिखाया को ऑस्ट्रेलिया उसके सामने चारों खाने चित हो गया। युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया के बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ रविवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से होगा। इस मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यहीं पर इस टीम से चूक हो गई।

भारत ने बल्लेबाजी की और फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था और इस बड़े स्कोर के दवाब में कंगारू टीम बिखरी सी नजर आई और 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन ही बना पाई और उसे 86 रन से हार मिली। इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैच लगफग एकतरफा हो गया और अब फाइनल में खिताब के लिए भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। सेमीफाइनल में इंडिया ने एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में दमदार खेल दिखाया और इसका ही नतीजा रहा कि ये टीम 254 रन तक पहुंच पाई।

शुरुआत रॉबिन उथप्पा की तेज बल्लेबाजी के साथ हुई जिन्होंने 35 गेंदों पर 65 रन बनाए तो वहीं कप्तान युवराज सिंह इस मैच में क्लिक कर गए और 5 छक्के 4 चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले। इसके बाद यूसुफ पठान ने 23 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन जबकि इरफान पठान ने 19 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और ब्रेट ली की सेना देखती रह गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सीडल ने 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 255 रन का बड़ टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम वहां तक नहीं पहुंच पाई।

शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के बावजूद कंगारू टीम 168 रन ही बना पाई। टिम पेन ने टीम के लिए नाबाद 40 रन की पारी खेली और ये बेस्ट स्कोर भी रहा तो वहीं नाथन कुल्टर नाइल ने 30 रन बनाए। एरोन फिंच ने 16 रन की पारी खेली जबकि भारत की तरफ से इस मैच में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने 2-2 जबकि राहुल शुक्ला, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिए। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी शायद उसी टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी उतरे क्योंकि ये टीम पूरी तरह से बैलेंस दिख रही है। हालांकि सुरेश रैना सेमीफाइनल में नहीं चले साथ ही गुरकीरत सिंह का भी बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें बाहर किया जाएगा।

फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी।

फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल खान, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles