सेंचुरियन। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर मेजबान टीम की पकड़ मजबूत होती जा रही है। दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। हालांकि बुमराह और सिराज ने समय-समय पर विकेट निकाले, लेकिन डीन एल्गर अब भी सबसे बड़ी दीवार बनकर खड़े हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल करीब आधा घंटा पहले खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया। इसके बाद अंपायर्स ने खेल समाप्ति की घोषणा कर दी।
डीन एल्गर 140 रन पर नाबाद
भारत के पहली पारी में 245 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। मेजबान टीम के पास 11 रन की लीड भी हो गई। स्टम्प्स तक क्रीज पर डीन एल्गर (140) और मार्को यान्सेन (3) नाबाद लौटे। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड बेडिंगहाम ने भी प्रभावित किया। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में हाफ सेंचुरी लगाई। बेडिंगहाम ने 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा टोनी डी जॉर्जी 62 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
केएल राहुल ने पूरी की सेंचुरी
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने अपनी 14वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की और भारत ने पहली पारी में 245 का स्कोर बनाया। राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। पहले सेशन में साउथ अफ्रीका का सिर्फ एक ही विकेट गिरा था, लेकिन दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। बुमराह ने दूसरे सेशन में डी जॉर्जी और कीगन पीटरसन का विकेट लिया। हालांकि डीन एल्गर के शतक से साउथ अफ्रीका ने फिर से वापसी की।
प्रसिद्ध कृष्णा को मिला डेब्यू विकेट
तीसरे सेशन में सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका को चौथा और पांचवां झटका दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से एल्गर के अलावा डेविड बेडिंगहाम ने अपने टेस्ट डेब्यू में हाफ सेंचुरी लगाई। बेडिंगहाम ने 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट लिए हैं जबिक कृष्णा को अपना डेब्यू विकेट भी मिला। उन्होंने काइल वेरिन को अपना शिकार बनाया जो कि 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।