14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

IND vs SA 3rd T20 Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल कर दिया है. टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 220 रनों का टारगेट दिया. तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट गंवाकर 208 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. अब आखिरी मुकाबला शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

16 गेंदों पर जमाई फास्टेस्ट फिफ्टी

अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. जानसेन 16 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. अफ्रीका के लिए सबसे तेज फिफ्टी क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों पर जमाई थी. यह फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2023 में सेंचुरियन में ही आई थी. मौजूदा मैच में हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए .भारतीय टीम की ओर से सभी ने दमदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की. वरुण ने 4 ओवर में 54 और पंड्या ने 50 रन लुटाए.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रयान रिकेल्टन बोल्ड अर्शदीप सिंह 20 1-27
रीजा हेंड्रिक्स स्टम्प- संजू सैमसन वरुण चक्रवर्ती 21 2-47
ट्रिस्टन स्टब्स LBW आउट अक्षर पटेल 12 3-68
एडेन मार्करम कैच- रमनदीप सिंह वरुण चक्रवर्ती 29 4-84
डेविड मिलर कैच- अक्षर पटेल हार्दिक पंड्या 18 5-142
हेनरिक क्लासेन कैच- तिलक वर्मा अर्शदीप सिंह 41 6-167
मार्को जानसेन LBW आउट अर्शदीप सिंह 54 7-202
तिलक ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास

मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने मैच की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गंवाया था. संजू सैमसन बगैर खाता खोले आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला और 52 गेंदों पर 107 रनों की दमदार पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला. अभिषेक ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो ठीक अगली बॉल पर 50 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. इसके बाद तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. फिर तिलक ने गैर बदला और धांसू अंदाज में बैटिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमा दिया. उन्होंने यह सेंचुरी 51 गेंदों पर जमाई. तिलक टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. 22 साल के तिलक ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जड़े. डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 219 रन बनाए. अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (219/6, 20 ओवर)
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड मार्को जानसेन 0 1-0
अभिषेक शर्मा स्टम्प- हेनरिक क्लासेन केशव महाराज 50 2-107
सूर्यकुमार यादव कैच- मार्को जानसेन एंडिले सिमेलाने 1 3-110
हार्दिक पंड्या LBW आउट केशव महाराज 18 4-132
रिंकू सिंह क्लीन बोल्ड एंडिले सिमेलाने 8 5-190
रमनदीप सिंह रनआउट (हेनरिक क्लासेन) —- 15 6-218
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. यह तीसरा मैच जीतकर भी भारतीय टीम ने यह पक्का कर दिया है कि वो यह सीरीज भी हारेगी नहीं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उसके घर में दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का टी20 मैचों में रिकॉर्ड धांसू है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 17 जीते और 12 हारे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने कुल 18 टी20 मैच खेले, जिसमें से 12 जीते और सिर्फ 5 हारे हैं. इसी देश में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 30
भारत जीता: 17
साउथ अफ्रीका जीता: 12
बेनतीजा: 1

अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 18
जीते: 12
हारे: 5
बेनतीजा: 1

भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और लुथो सिपम्ला.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles