नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स ने अब तक सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 2 मुकाबलों में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका तो दूसरे मैच में इंग्लैंड मास्टर्स टीम को मात दी थी। वहीं अब तक इंडिया मास्टर्स की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है, जिसमें उनका तीसरा मुकाबला जैक कैलिस की कप्तानी में खेल रही साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में एक मार्च को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने अभी तक टूर्नामेंट में एक मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इंडिया मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा, जिसमें मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। इस मुकाबले को टीवी पर फैंस कलर सिनेपलेक्स और कलर सिनेपलेक्स सुपरहिट्स चैनल पर देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले की फैंस ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं, इसके अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी जियो हॉटस्टार पर लॉगिन कर मैच का आनंद उठा सकते हैं।
अभी तक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो उसमें इंडिया मास्टर्स टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिल रहा है। इंडिया मास्टर्स 2 मैचों में जीत हासिल करने के साथ पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं श्रीलंका मास्टर्स 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट इंडिया मास्टर्स से बेहतर नहीं है। इसके अलावा वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम तीसरे और चौथे नंबर पर है, जबकि साउथ अफ्रीका मास्टर्स पांचवें जबकि इंग्लैंड मास्टर्स की टीम सबसे अंतिम पायदान पर है।