18.1 C
New Delhi
Tuesday, December 3, 2024

IND vs SA: भारत ने बनाया विशाल स्कोर, हार्दिक ने रिक्लेटोन को आउट किया

नई दिल्ली: चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें अंतिम और चौथे मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर टिकी हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

हार्दिक पांड्या ने रिक्लेटोन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को एक रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया।

भारत को मिली पहली सफलता

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रीजा हैंड्रिक्स को बोल्ड कर पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। हैंड्रिक्स खाता खोले बिना आउट हुए।

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सैमसन तथा तिलक ने तूफानी बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 86 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।

पिछले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके सैमसन ने एक बार फिर शतक जड़ा, जबकि तिलक ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा जमाया। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 और सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। सैमसन और तिलक ने इसके साथ ही टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। भारत के लिए सैमसन और तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट लुथो सिपाम्ला ने लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीकाः रियान रेक्लेस्टोन, रीजा हैंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्के येनसेन, गेराल्ड कोएट्जे, आंदिले सिमेलाने, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।

भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles