नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी। मैच के पहले दिन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शतकीय पारियों से रिकॉर्ड की झड़ी लगाई वहीं दूसरे दिन टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत ने छह विकेट खोकर 603 रन बनाए और पहली पारी घोषित की।
महिला टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही नौ विकेट खोकर 575 रन बनाए थे। यह मैच पर्थ में खेला गया था। वहीं भारत ने शनिवार की सुबह 109वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही ऋचा घोष ने चौका जमाया भारतीय महिला टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई। इस चौके से टीम का स्कोर 579 तक पहुंचा। हरमनप्रीत कौर दूसरे छोर पर जमी हुई थी। टीम का स्कोर 603 पहुंचा तो हरमनप्रीत कौर ने पारी घोषित करने का फैसला किया। इससे पहले मैच के पहले दिन भी भारतीय बल्लेबाजों को कमाल देखने को मिला। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की।