नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे मैच में लगातार शतक लगाने का कमाल किया। तिलक वर्मा ने चौथे मैच में प्रोटियाज के विरुद्ध गजब की पारी खेली और 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन की पारी 255.32 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। तिलक वर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे और उन्होंने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
तिलक वर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में 280 रन बनाए और वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इस सीरीज में 280 रन बनाने के बाद तिलक वर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।
T20I सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
280 रन – तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
224 रन – केएल राहुल बनाम न्यूजीलैंड (2020)
223 रन – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
216 रन – संजू सैमसन बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
तिलक वर्मा ने की रोहित शर्मा और संजू सैमसन की बराबरी
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान कुल 10 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और संजू सैमसन की बराबरी भी कर ली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल रोहित और संजू भी कर चुके हैं और इन दोनों ने भी 10-10 छक्के लगाए थे।
T20I मैच में भारत के लिए 10 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)