नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। गौतम गंभीर के कोच और सूर्यकुमार यादव के स्थायी कप्तान बनने के बाद यह पहली टी20 सीरीज होगी। पहले टी20 में प्लेइंग 11 चुनना सूर्यकुमार और गंभीर के लिए सिरदर्दी होने वाली है। मिडिल ऑर्डर में काफी विकल्प हैं। ऐसे में 4 में 2 स्पॉट के लिए रेस है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की जगह फिक्स है। ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से 2 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप में पंत नंबर-3 पर खेले थे। अगर सूर्या नंबर-3 पर नहीं खेले तो संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह बन सकती है। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है। पंत ही प्लेइंग 11 में होंगे।
हार्दिक पंड्या के टीम में होने के बाद रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। हालांकि, पंड्या के होने के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे प्लेइंग 11 में थे क्योंकि रिंकू सिंह रिजर्व में थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिंकू को चुने या शिवम यह फैसला काफी माथापच्ची वाला होने वाला है। रिंकू को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा श्रीलंका में स्पिनर्स के मुफीद पिच पर 3 स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर के अलावा रवि बिश्नोई टीम में हो सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं। इनके अलावा खलील अहमद भी विकल्प होंगे। भारतीय टीम के पास गेंदबाजी के 6 विकल्प होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन ,सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।