नई दिल्ली: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम को पहली सीरीज श्रीलंका में खेलनी है। 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहले ही यह खबर आ चुकी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस दौरे से आराम दिया जाएगा। अब जानकारी सामने आई है कि हार्दिक पंड्या भी वनडे लेग से आराम चाहते हैं। इस बीच कोच गौतम गंभीर नहीं चाहते कि सीनियर खिलाड़ी ब्रेक लें। रोहित और विराट वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे। इस बीच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया है। द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार पंड्या ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारतीय टीम 2 से 7 अगस्त तक श्रीलंका के साथ तीन वनडे खेलेगी। जानकार यह भी बताते हैं कि गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे खेलने का आग्रह किया है क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को एक और लंबा ब्रेक मिलेगा। खिलाड़ियों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। रोहित और कोहली ब्रेक लेकर अपने परिवारों के साथ विदेश में हैं। श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम फ्री होगी। अगस्त में कोई सीरीज नहीं होनी है। सितंबर में बांग्लादेश से 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। अक्टूबर में टीम न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज भारत में होंगी। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के हिसाब से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।