29.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

IND vs SL: आज भी नहीं हो पाई सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग, बड़े उलटफेर की संभावना

नई दिल्ली: भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है, लेकिन अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया जा सका है। मंगलवार देर शाम खबर आई थी कि सभी सेलेक्टर्स बुधवार को मीटिंग करेंगे और इसके बाद भारतीय टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया जाएगा। ले​किन अब पता चला है कि आज भी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग नहीं हो पाई। इस बीच खबर है कि सीरीज को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। खास तौर पर टी20 के नए कप्तान को लेकर भी निर्णय लिया जाना बाकी है।

भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है। सीरीज में पहले तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। सीरीज के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन टीम कौन सी होगी, कप्तान कौन होगा, इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। दरअसल भारत के लिहाज से ये बड़ी सीरीज होनी है। टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और अब बीसीसीआई की कोशिश है कि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी की जाए। ऐसे में अभी से लेकर साल 2026 तक कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है। पहले हार्दिक पांड्या का नाम चल रहा था, लेकिन इसके बाद अचानक से सूर्यकुमार यादव पिक्चर में आते हैं। पता चला है कि हार्दिक पांड्या इंजरी से जूझते रहते हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव पहली पसंद बनकर उभरे हैं।

इसके साथ ही अगले साल फरवरी से लेकर मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है। इससे पहले टीम इंडिया को केवल 6 वनडे मुकाबले खेलने हैं। अभी श्रीलंका से तीन मुकाबले होंगे, इसके बाद इंग्लैंड से भी इतने ही वनडे मैच होने हैं। यानी तैयारी के लिए वक्त कम है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि सभी खिलाड़ी इस सीरीज में खेलें, ताकि तैयार हो सके। पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के रेस्ट की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में पता चला कि रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। यानी इस टीम में भी कुछ बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए टीम के सेलेक्शन में भी देरी हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles