नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए चयन से भारतीय टीम को भविष्य को लेकर बड़े संकेत मिले। शुभमन गिल के उपकप्तान चुनने, ऋषभ पंत को दोनों टीमों में मौका देने के अलावा रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में न चुनने को लेकर बड़े फैसले हुए। आइए विस्तार से जानते हैं चयन भारतीय टीम के भविष्य को लेकर क्या बड़े संकेत मिले। शुभमन गिल उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। इसके अलावा वह ऐसे क्रिकेटर के तौर पर देखे जाते हैं जो लंबे समय तक खेलते दिख सकते हैं। यह बात ऋषभ पंत के साथ भी लागू होती है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज का वनडे और टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। सड़क दुर्घटना से उबरने के बाद वह टी20 में वापसी कर चुके हैं। वनडे में श्रीलंका सीरीज से वापसी हुई है।
ऋषभ पंत को संजू सैमसन के ऊपर तरजीह दी गई है। संजू ने 16 मैच की 14 पारी में 56.66 की औसत और 99.60 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर पंत ने 30 मैच की 26 पारी में 34.60 की औसत और 106.65 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं। पंत को दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अचानक रिलीज कर दिया गया था। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मादेरी संभाली थी। वह भी टीम में हैं और बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है। 35 साल की उम्र में जडेजा जिस पड़ाव पर हैं शायद ही उन्हें वापस मौका मिले। ट्रांजिशन के फेज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जडेजा का लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फॉर्म पर सवाल रहे हैं।
रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे का चयन बताता है कि भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज चाहती है, जो गेंदबाजी भी कर सकें। रविंद्र जडेजा वाली भूमिका में अक्षर पटेल होंगे। उन्होंने बीते कुछ समय में बेहतरीन काम किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा का इस्तेमाल कम ही हुआ। रियान पराग बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। फिटनेस समस्या न होती तो शायद वाशिंगटन सुंदर बहुत पहले से टीम के स्थायी सदस्य होते। शिवम दुबे को संभवत: हार्दिक पंड्या के न होने के कारण मौका मिला।
टी20 हो या वनडे दोनों टीमों में रिजर्व ओपनर नहीं चुने गए हैं। ऐसा होने पर ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता था। अभिषेक अभी एक ही सीरीज खेले हैं, लेकिन ऋतुराज ने हाल ही में खूब रन बनाए हैं। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका तब ही मिला है जब सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहे हैं। माना जा रहा था कि ऋतुराज कम से कम वनडे और अभिषेक कम से कम टी20 में होंगे। जिम्बाब्वे सीरीज में भले समझ में न आया हो, लेकिन अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के टीम में होते हुए गिल के ओपनिंग करने से संकेत साफ था कि टीम इंडिया आगे किसके साथ और कैसे बढ़ना चाहती है।