मुंबई: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किसी भी वक्त किया जा सकता है। मुंबई में होने वाली चयन समिति की बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम में किसे स्थान मिलेगा और टीम की कप्तानी कौन करेगा? हालांकि, कप्तान के रूप में टी20 टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जब पहला टी20 खेला जाएगा। तीनों टी20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी।
हार्दिक पांड्या को लेकर कहा जा रहा है कि टी20 सीरीज में उनको कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन निजी कारणों से वे वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। यदि सीनियर खिलाड़ियों के साथ हार्दिक भी वनडे टीम में नहीं रहते हैं, तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, हेड कोच के रूप में नई शुरुआत करने जा रहे गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स से वनडे सीरीज खेलने की अपील की है। गंभीर का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद 6 हफ्तों का गैप है, जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम 19 सितंबर से टीम चेन्नई में टेस्ट खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा।
श्रीलंका वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।