नई दिल्ली: भारतीय टीम की यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप की शुरुआत काफी खराब रही थी, जिसमें उन्हें ग्रुप-ए के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ग्रुप मैच में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ जापान की टीम के खिलाफ 211 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया का सामना आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेजबान यूएई की टीम से था और इसमें भी मुकाबले को 10 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब भारतीय टीम का सामना नॉकआउट स्टेज में श्रीलंका की टीम से होगा जो ग्रुप-बी का हिस्सा थी और उनका बेहतरीन प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला।
श्रीलंका को मात देने के लिए दिखाना होगा बेहतर खेल
अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में श्रीलंका को मात देने के लिए मैदान पर काफी बेहतर खेल दिखाना होगा, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका ने अपने ग्रुप के शुरुआती 2 मैचों को जहां एकतरफा तरीके से जीता था, तो वहीं आखिरी मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को 7 रनों से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच से अहम मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 6 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 पर शुरू होगा। अब तक इस बार टूर्नामेंट के यहां 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से शुरुआती चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी तो वहीं आखिर 2 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम अपने नाम करने में कामयाब रही।
भारत बनाम श्रीलंका अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जिसमें मैच सोनी टेन 1 पर दिखाया जाएगा। वहीं इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो वह फैंस सोनी लिव की एप पर देख सकते हैं। आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी सोनी लिव एप पर लॉगिन करके इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।