न्यूयॉर्क: आज भारत का सामना सह-मेजबान अमेरिका से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं और दो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
सौरभ नेत्रावल्कर द्वारा शुरुआती झटके लगने के बाद ऋषभ पंत और सूर्युकमार यादव ने भारत को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की जिससे भारत ने पावरप्ले की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की जिससे अमेरिका के बल्लेबाजों पर दबाव रहा। अमेरिका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। भारत के लिए अर्शदीप ने चार विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाए। टीम इससे दबाव में आ गई और पावरप्ले में सिर्फ 18 रन ही बना सकी। हालांकि स्टीवन टेलर और नीतीश कुमार ने सधी हुई बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका। अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 27 रन और टेलर ने 30 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 24 रन बनाए।
भारत के खिलाफ अमेरिका की शुरुआत खराब रही और उसने तीन विकेट गंवा दिए थे। अमेरिका की टीम इन झटकों से दबाव में आ गई और उसकी बल्लेबाजी धीमी पड़ गई। अमेरिका ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 48 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या ने कप्तान आरोन जोंस को आउट कर अमेरिका को तीसरा झटका दिया। जोंस ने स्टीवन टेलर के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपने विकेट गंवा बैठे। जोंस 22 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। जोंस का कैच बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज ने पकड़ा।