17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND vs WI अब सीरीज जीतने पर भारत की निगाहें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच केंसिग्टन में खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराते हुए तीन मैचौं की वनडे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है। भारत के लिए वनडे में मुकेश कुमार ने डेब्यू किया। वहीं, भारतीय टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किए। वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में वापसी करने को देखेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। पहले मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि वह सभी को मौका देना चाहते हैं। भारत वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा है तो ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज वापसी का दम रखती है

वहीं, पहले मैच में बल्ले से खराब प्रदर्शन वाली वेस्टइंडीज की टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप की रेस के बाहर हो चुकी कैरेबियाई टीम के पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, ये कल के मैच ही देखने को मिल सकता है कि टीम में बदलाव होता है या नहीं।

पहले मैच में स्पिनर्स का रहा जलवा

बात करें पहले मैच की तो भारतीय स्पिनर्स पूरे मैच में हावी रहे। पहले जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और जब कुलदीप को अटैक पर बुलाया गया तो उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी को तहस-नहस कर दिया। दोनों की स्पिन जोड़ी ने कुल 7 विकेट चटकाए। कुलदीप को जहां चार विकेट मिले तो वहीं, जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।

दोनों टीमों की संभावित Playing-11

भारत– रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

वेस्टइंडीज
– रोवमन पॉवेले, ब्रैंडन किंग, शिमरन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप, अनाथाजे, जी मोती, वाई कैरिया, डीसी ड्रेक्स, जेडेन सील्स

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles