नई दिल्ली:भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल सीरीज का दूसरा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी के हाथों से जीत आखिरी ओवरों में फिसल गई। हालांकि, गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम अपनी गलती से सबक लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं,कैरेबियाई टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को गुयाना में भी दोहराने को बेकरार होगी।
इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी कठिन काम माना जाता है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस ग्राउंड पर एक बार भी 200 का आंकड़ा पार नहीं हो सका है। तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी गुयाना के इस मैदान पर जमकर बोलबाला रहता है।पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ईशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी अपना कमाल नहीं दिखा सकी थी। हालांकि, दूसरे टी-20 में कप्तान हार्दिक प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। यशस्वी जायसवाल को टी-20 में डेब्यू करने के लिए शायद अभी इंतजार करना पड़ सकता है।