पुणे। टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में झटका लगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (8) का विकेट गिरा. उन्हें जेसन होल्डर ने बोल्ड किया. शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत को 9 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा.
वेस्टइंडीज ने दिया 284 रनों का टारेगेट
वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत के समक्ष जीत के लिए 284 रनों का टारगेट रखा है. इंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 283 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे. उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट निकाले.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है. विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज : कीरोन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), मार्लोन सैमुअल्स, शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलीन, एश्ले नर्स, केमार रोच, ओबेड मैक्कॉय