भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का आगाज आज हो गया है।भारत ने 438 पर 8 विकेट गंवाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 86 रन पर 1 विकेट था। डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था और टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है।
IND vs WI का दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से मैच से पहले किर्क मैकेंजी को डेब्यू कैप सौंपी गई।
ये टेस्ट मैच बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि ये भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां मैच है। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा है। किंग कोहली 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और विश्व के 10वें क्रिकेट होंगे।