31.3 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

IND vs WI: कुलदीप से वेस्टइंडीज पस्त, भारत जीत से 1 विकेट दूर

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई।
पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 468 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है. फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 191 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. दूसरी पारी में कुलदीप यादव खतरनाक नजर आए। कुलदीप ने कीरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, सुनील अंबरीश और रोस्टन चेस का शिकार कर टेस्ट में पहली बार अपने 5 विकेट पूरे किए।
अश्विन के कहर से वेस्टइंडीज पहली पारी में 181 रनों पर ढेर
वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 181 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 468 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है. कैरेबियाई पारी 48 ओवर में सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (53) सर्वोच्च स्कोरर रहे।उनके अलावा कीमो पॉल ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं। उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles