नई दिल्ली: वेस्टइंडीज महिला टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से दमदार जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 20 ओवर में 159 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हैली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ की तूफानी पारी ने भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना की मेहनत पर पानी फेर दिया।
स्मृति मंधाना (62) की श्रृंखला में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी और ऋचा घोष (32) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। एक छोर से विकेटों लगातार गिरते रहे लेकिन मंधाना जमी रही। उन्हें तीन बार जीवनदान मिला। इसका फायदा उठाते हुए 41 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने 14वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा तो वहीं उनके आउट होने के बाद ऋचा ने 17 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके जड़ें जिससे भरत 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा।
रोड्रिग्स 15 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 13 रन बनाने के बाद हेली मैथ्यूज (36 रन पर दो विकेट) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गयी। डेब्यू कर रही राघवी बिष्ट प्रभावित करने में नाकाम रही और महज पांच रन बनाकर एफी फ्लेचर (28 रन पर दो विकेट) का शिकार बन गयी। दीप्ति शर्मा (17) ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी।
कप्तान हेली मैथ्यूज के हरफनमौला खेल (दो विकेट और नाबाद 85 रन ) के दम पर वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की पारी में 27 चौके और दो छक्के लगे जिसमें 17 चौके मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद की आक्रामक नाबाद पारी के दौरान पहले विकेट के लिए किआना जोसेफ ( 38) के साथ 40 गेंद में 66 और दूसरे विकेट के लिए शमैन कैंपबेल ( नाबाद 29) के साथ 55 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की। जोसेफ ने 22 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं कैंपबेल ने 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े।