नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा के लिए टीम इंडिया का डेब्यू अच्छा नहीं रहा। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने शतक जमाकर जोरदार वापसी की। वह दूसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अभिषेक ने यह शतक अपने बचपन के दोस्त और सीरीज में उनके कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से किया। भारत की जीत के बाद उन्होंने इसकी वजह भी बताई।
अभिषेक ने मैच के बाद बल्ले को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने प्रजेंटेशन में कहा, “आज मैं शुभमन गिल के बल्ले से खेलने आया। मैं शुभमन गिल को इसके लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। अंडर-12 के दिनों से ही मुझे लगता कि यह मेरे लिए काम करता है। जब भी मुझे ऐसा लगता है कि यह दबाव वाला मैच है, या फिर ऐसा मैच जहां मेरा प्रदर्शन करना जरूरी है, तो मैं अकसर उसका बल्ला लेता हूं। यहां तक आईपीएल में भी मैं ज्यादातर समय एक बल्ला मांगता हूं। उन्होंने मुझे यह बैट दिया। इसलिए मुझे लगता है कि यह पारी अच्छी रही.” उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अच्छी पारी खेली। हमें पहले टी20 मैच में जो हार मिली वह हमारे लिए आसान नहीं था। मुझे लगा आज मेरा दिन है और मैंने इसका फायदा उठाया। मुझे लगता है कि टी20 में मोमेंटम जरूरी है और मैंने यही किया।’
अभिषेक ने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वालों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कोचेज, अपनी टीमों के कप्तान और मैनेजमेंट को मुझमें आत्मविश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर जब भी आपका दिन होता है तो आपको खुद को एक्सप्रेस करना चाहिए। मैं ऋतुराज गायकवाड़ से हर ओवर के बाद बात कर रहा था। मैंने अपनी काबिलियत पर भरोसा करता हूं और गेंद मेरे पाले में है तो मैं बड़ा हिट लगाऊंगा।’