37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs ZIM Dream11 Prediction: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। तीसरे टी20 में भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का नाम शामिल हैं। यह तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने दो मैचों में 100 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले मैच में डेब्यू किया था और यहां वहां खाता भी नहीं खोल पाए थे हालांकि अगले ही मैच में उन्होंने शतक जमा दिया था। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 84 रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे के वेस्ली मधवीरे भी अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने दो मैच में 64 रन बनाए। वहीं तीसरे टी20 के लिए टीम में एंट्री करने वाले संजू सैमसन को कप्तान बनाया जा सकता है। संजू को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला ऐसे में वह वापसी के लिए बेताब होंगे। वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने दो मैच में छह विकेट झटके। आवेश खान भी दो मैचों में चार विकेट झटक चुके हैं। वहीं जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग भी अच्छी लय में है और भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ऑलराउंडर शिवम दुबे और सिकंदर रजा बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

IND vs ZIM Dream 11 team Prediction 1
कप्तान – ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान – अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर – संजू सैसमन
बल्लेबाज -रिंकू सिंह, वेसली मधेवेरे, शुभमन गिल
ऑलराउंडर – शिवम दुबे,सिकंदर रजा
गेंदबाज – आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

IND vs ZIM Dream 11 team Prediction 2
कप्तान – संजू सैमसन
उप कप्तान – ब्लेसिंग मुजरबानी
विकेटकीपर: क्लाइव मदंडे, संजू सैमसन
बल्लेबाज: शुभमन गिल , ऋतुराज गायकवाड़, वेस्ली मधेवेरे
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा , वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, ब्लेसिंग मुजरबानी, मुकेश कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles