नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारत की युवा टीम को भेजा गया है। शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गिल पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। इस टीम में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में ये प्लेयर पहले ही मैच में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्टीमिंग कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार, 6 जुलाई को खेला जाएगा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 4 बजे होगा
पहले 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।
आखिरी 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, संजू सैमसन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल।