37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs ZIM: ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली और एमएस धोनी की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20आई सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 23 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। 49 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए और उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी की इस खास लिस्ट में जगह बना ली।

इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ 49 रन पर आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ टी20आई में भारत की तरफ से इस स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। भारत की तरफ से टी20आई में सबसे पहले 49 के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज कोहली थे जो साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इस स्कोर पर आउट हुए थे तो वहीं एमएस धोनी साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टी20I में 49 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (2016)
एमएस धोनी बनाम न्यूजीलैंड (2017)
रुतुराज गायकवाड़ बनाम जिम्बाब्वे (2024)

ऋतुराज गायकवाड़ भारत की तरफ से टी20आई में 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और विराट कोहली को चौथे नंबर पर धकेल दिया। 49 रन की पारी खेलने के बाद ऋतुराज के पहले 20 पारियों में 633 रन हो गए जबकि कोहली ने टी20आई की पहली 20 पारियों में 623 रन बनाए थे। इस लिस्ट में केएल राहुल 755 रन से साथ पहले स्थान पर हैं।

भारत के लिए 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टी20I रन
755 रन – केएल राहुल
648 रन – सूर्यकुमार यादव
633 रन – ऋतुराज गायकवाड़
623 रन – विराट कोहली
579 रन – ईशान किशन

T20I में भारत के लिए 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 40+ स्कोर
7 – रुतुराज गायकवाड़
7 – केएल राहुल
6 – गौतम गंभीर
6 – सूर्यकुमार यादव
6 – युवराज सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles