नई दिल्ली: जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल बतौर कप्तान सफल रहे तो वहीं बल्लेबाज के रूप में भी टीम के लिए उनका योगदान शानदार रहा। गिल इस टी20आई सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल ने हालांकि आखिरी मैच में निराश किया और वो 14 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस 13 रन की पारी के दम पर उन्होंने इस सीरीज में इतने रन बना लिए कि उन्होंने रोहित शर्मा का ये वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर टी20आई सीरीज में कुल 170 रन बनाए और वो अब भारत की तरफ से कप्तान के रूप में किसी एक टी20आई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए। भारत की तरफ से किसी एक टी20आई सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट के पहले दो स्थान पर विराट कोहली हैं जबकि गिल तीसरे नंबर पर आ गए। वहीं इस लिस्ट के चौथे और पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20आई सीरीज में कुल 162 रन बनाए थे।
टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
183 रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
170 रन – शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे (2024)
162 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
159 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2021)
जिम्बाब्वे दौरे की बात करें तो गिल ने 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.50 की औसत के साथ 170 रन बनाए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी रहे। गिल ने इन 5 मैचों में दो अर्धशतक भी लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 66 रन रहा। इस सीरीज में उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले जबकि स्ट्राइक रेट 125.92 का रहा। गिल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 141 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।