नई दिल्ली: पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को तीसरे और आखिरी वनडे में उतरेगी तो उसका इरादा श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ करने का होगा ।पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को तीसरे और आखिरी वनडे में उतरेगी तो उसका इरादा श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ करने का होगा ।भारत ने पिछले मैच में पांच विकेट पर 370 रन बनाये जो उसका सर्वोच्च वनडे स्कोर है ।
भारत और आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
आयरलैंड और भारत के बीच अब तक कुल मिलाकर 14 वनडे खेले थे। आयरलैंड कभी भी भारत से वनडे मुकाबला नहीं जीता है। इस सीरीज से पहले पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2023 टी20 विश्व कप में हुआ था जब भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इंडियन और आयरलैंड के बीच तीनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में होगी। वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी इसकी स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। स्पोर्ट्स अमेरिका और कनाडा में इसकी स्ट्रीमिंग विलो टीवी पर होगी।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
राजकोट की सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों के मुफीद होती है। यहां गेंद को सही उछाल और तेज गति मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल हो जाती है। यहां अधिक टर्न और असमान उछाल मिलने लगता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है।
भारत और आयरलैंड की टीमें
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
आयरलैंड: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जीना डेम्प्सी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।