भोपाल। डीपीएस, सेंट थॉमस और कमला देवी पब्लिक स्कूल ने इंडिपेंडेंट कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट में अब तक 16 टीमें हारकर बाहर हो चुकी हैं। जबकि आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
पिपलानी स्थित एनसीसी मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने विक्रम स्कूल को 6-0 से हराया। डीपीएस के लिए शफाक ने तीन गोल करके टूर्नामेंट की हैट्रिक पूरी की। यह टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक है। उसके अलावा राहुल ने दो और अफ्फान ने एक गोल किया। दिन के दूसरे मुकाबले में सेंट थॉमस ने आनंद विहार को 3-1 से हराया। उसकी ओर से यश चौकसे ने दो और हर्ष ने एक गोल किया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में केडीपीएस ने जीवी पंत को 5-0 से हराया। केडीपीएस के लिए अरिजीत हलदर ने दो गोल किए। सम्राट, अजय राय और सुवन ने एक-एक गोल किया।
आज के मैच
जवाहर स्कूल बनाम विवेकानंद विद्यापीठ
आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध सेंट पाल स्कूल