भोपाल। कप्तान इंद्रजीत मौर्य 5/4 की सटीक गेंदबाजी की मदद से एनएसटी ने डीएनएन को 116 रनों से हराकर 24वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में जनचर्चा ने क्लासिक मीडिया को हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में डीएनएन ने टास जीतकर एनएसटी को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। एनएसटी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें मोहन द्विवेदी और संजय शर्मा ने एक समान 38-38 रनों की पारी खेली। जबकि इंद्रजीत मौर्य ने 12 रनों का योगदान दिया। डीएनएन की ओर से धीरेंद्र ने चार विकेट झटके।
जवाब में डीएनएन की टीम 12 ओवर में 44 रनों पर आउट हो गई। एनएसटी की ओर से इंद्रजीत मौर्य ने 2.1 ओवर में पांच रन देकर चार विकेट झटके। जबकि मोहन द्विवेदी और सचिन को दो-दो विकेट मिले। इंद्रजीत राधारमन मैन आॅफ द मैच चुने गए। उन्हें राधारमन ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने पुरस्कृत किया।
कल का मैच
दैनिक जागरण बनाम नवदुनिया
सुबह 9.00 बजे
मेट्रो पोस्ट बनाम जनचर्चा
दोपहर 12 बजे से
यह भी देखें – भेल इंटर यूनिट बास्केटबाल में भोपाल जीता