माउंट माउंगानुई। भारत ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात दी। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन का टारगेट दिया .
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे. किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन डग ब्रैसवेल ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक विकेट मिला.