40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

नेपियर में भारत ने वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

नेपियर। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड पहुंची है, जहां दोनों टीमें के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामन जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है। मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 38 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद शमी ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके। केदार जाधव के हाथ 1 सफलता लगी। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। अंबाती रायुडू और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं दिनेश कार्तिक और रवीन्द्र जडेजा को बाहर बैठाया गया है।
नेपियर में इतना तेज चमका सूरज कि रोकना पड़ गया मैच
आपने बारिश या रोशनी कम होने के कारण तो क्रिकेट के खेल में व्यवधान पड़ते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन तेज धूप के कारण मैच रोकना पड़ा ऐसा वाकया आपने शायद ही कभी सुना हो। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर मेें खेले जा रहे पहले वनडे में सूरज की रोशनी इतनी तेज हो गई की खेल को करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा। दरअसल रोशनी के कारण भारतीय बल्लेबाजों को सफेद गेंद को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद अंपायर्स ने खेले को थोड़ी देर रोकने का फैसला किया।
धौनी ने कुलदीप से कहा- आंख बंद करके रोकेगा, और ट्रेंट बोल्ट ने ठीक वही किया
भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को 157 रनों पर समेट दिया, जिसमें युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाते हुए 4 कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया। मोहम्मद शमी ने भी तीन और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके। लेकिन विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें क्यों दुनिया का बेस्ट ‘क्रिकेटिंग ब्रेन’ वाला प्लेयर कहा जाता है। धौनी ने जहां लॉकी फर्ग्यूसन को वि​केट के पीछे अपनी फुर्ती से अचंभित करते हुए स्टंप आउट किया। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट कोल्ट का आखिरी विकेट लेने में कुलदीप यादव की विशेष मदद की। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की अंतिम जोड़ी मैदान में जब बल्लेबाजी कर रही थी तो कुलदीप के ओवर में बोल्ट स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे।
महेंद्र सिंह धौनी जैसे ट्रेंट बोल्ट का दिमाग पढ रहे हों उस तरह विकेट के पीछे से चिल्लाकर कुलदीप यादव को सलाह दे रहे थे। उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। एमएस धौनी ने कुलदीप से कहा, ‘आंख बंद करके गेंद को रोकेगा, थोड़ा बाहर रख।’ कुलदीप को धौनी बार-बार यही कह रहे थे। कुलदीप ने अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी जो टर्न होकर और बाहर की ओर निकली। ट्रेंट बोल्ट ने उस गेंद को डिफेंस करना चाहा और गेंद उनके बल्ले का बाहर किनारा चूमते हुए स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के सुरक्षित हाथों में समा गई। विकेट मिलने के बाद एमएस धौनी ने कुलदीप यादव को हाथ से इशारा कर बताया- ‘ठीक ऐसा ही रखने का बोल रहा था।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles