42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया

मुंबई। भारत ने रविवार (24 दिसंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। श्रेयर अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया। मेहमान टीम की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी। अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
कप्तान रोहित शर्मा बोले
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर डेब्यू में वनडे और ट्वंटी20 सीरीज पर कब्जा किया। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम ने ट्वंटी20 सीरीज में क्लीनस्वीप किया। रोहित टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और इसके अलावा उनकी कप्तानी की भी खूब तारीफ हुई है।
सीरीज का आखिरी ट्वंटी20 मैच एक समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था और लगने लगा था कि मेहमान टीम इस मैच को जीत सकती है। लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की। आखिरी के ओवर में भारत का रिक्वायर्ड रनरेट कुछ बढ़ गया था और श्रीलंका मैच पर पकड़ बनाने लगी थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक ने मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया। दिनेश ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम इंडिया की जीत पक्की की, तो वहीं धौनी ने चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद रोहित ने इस सीरीज को लेकर कुछ अहम बातें कहीं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles